(विजय काटकर)
राजधानी भोपाल के मानस भवन में केट का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन संम्पन्न हुआ, जिसमें प्रदेश के 52 जिलाें के जिलाध्यक्ष सहित प्रदेश के पदाधिकारी एवं राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी उपस्थित हुए जिसमें महिलाओं की भी भागीदारी रही इस सम्मेलन में व्यापारियों की समस्याओं को लेकर मंथन हुआ तथा व्यापारियों की समस्याओं पर भी बातचीत की गयी इन समस्याओं को लेकर प्रदेश सरकार एवं केन्द्र सरकार के सामने अपनी बातें रखी । केन्द्रीय मंत्री श्रीमति स्मृति ईरानी ने बेटी बचाओं बेटी पढाओं एवं नारी सशस्कतिकरण को लेकर अपनी बात रखी जिसमें उन्होनेे बताया कि स्मृति की स्मृति में सब ध्यान है इस सम्मेलन का उद्देेेश्य यह है कि बाजार हाट एवं व्यापारिक जगहो पर ग्राहको के लिए एवं खास तौर से महिलाओ के लिए सुलभ सुविधाए उपलब्ध हो इसके लिए केट सर्वे करे और स्थानों का चयन कर प्रदेश सरकार और केन्द्र सरकार को भेजे जिससे वास्वतिक किसी बात का निराकरण हो सके ।
मुझेे आशा है कि इस कार्य में जितना मैं कर सकती हूंं उतना मै करूंंगी और इसमें काेई भी बाधा नही आएगी । सभी विभाग इसके लिए सक्षम है । इस अवसर पर कैट के जिलाध्यक्षों सहित प्रदेेश एवं राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी उपस्थित थे ।