रायपुर में हुई धर्म संसद में महात्मा गांधी को गाली देने तथा उन्हें हत्यारे नाथूराम गोडसे को नमन करने वाले कालीचरण महाराज को रायपुर पुलिस ने गुरुवार को खजुराहो से गिरफ्तार कर लिया रायपुर कोर्ट ने उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दीया उनके खिलाफ राजद्रोह का केस भी दर्ज किया इधर कालीचरण महाराज की गिरफ्तारी के छत्तीसगढ़ पुलिस के तरीके पर मप्र के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आपत्ति जताई है उन्होंने कहा कि बीमा सूचना दिए इस तरह अन्य राज्य में जाकर किसी भी आरोपी को पकड़ना संवैधानिक प्रधानों का उल्लंघन है उन्होंने डीजीपी विवेक जोहरी से इस बारे में छत्तीसगढ़ के डीजीपी से बात कर मप्र सरकार की ओर से आपत्ति दर्ज कराने के लिए कहा इस पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि नरोत्तम यह बताएं कि कालीचरण की गिरफ्तारी से वह खुश हैं या दुखी इसका जवाब दे दे हुए नरोत्तम ने फिर कहा कि नक्सली तो पकड़ नहीं पा रहे एक बाबा को रात 3:00 बजे किसी के घर मैं घुसकर कुख्यात अपराधी की तरह पकड़ रहे हो इस बारे में स्थानीय पुलिस को बताते या राज्य स्तर पर बताते मिश्रा ने कहा कि कालीचरण महाराज ने जो कहा था वह गलत है लेकिन छत्तीसगढ़ पुलिस ने जो किया वह भी गलत है।