लोकायुक्त पुलिस ने बुधवार दोपहर 4:00 बजे एसडीएम मनीष जैन को 35 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा इस दौरान जैन ने भागने की कोशिश की लेकिन उन्हें पकड़ लिया गया गिरफ्तार मैं आने के बाद जैन की तबीयत बिगड़ गई उन्होंने बताया कि वह अस्थमा के मरीज है और सांस लेने में परेशानी हो रही है इसके बाद उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया वहां से उन्हें भोपाल रेफर कर दिया गया एसडीएम के खिलाफ यह कार्यवाही तनवीर पटेल नाम के व्यक्ति की शिकायत की गई तनवीर से क्रशर मशीन की परमिशन के लिए एक लाख रुपय की रिश्वत की मांग की गई थी और बाद में 50 मैं हजार मामला ते हो गया था।
ऑपरेटर ने अपना हिस्सा निकाला और बाकी रकम एसडीएम जैन को सौंप दी
लोकायुक्त पुलिस ने रणवीर पटेल को रिश्वत की राशि दो लिफाफे में रखकर भेजी थी तनवीर ने एक लिफाफे में 40 हजार और दूसरे में 5 हजार रुपए रखे थे उन्होंने दोनों लिफाफा को एसडीएम के ऑपरेटर रामनारायण को सुपर 40 1000 वाला लिफाफा एसडीएम के लिए था लेकिन रामनारायण ने उसमें से 10 हजार अपने लिए निकालकर जैन ही 30 हजार रुपे एसडीएम मनीष जैन को दे दिए लोकायुक्त पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया इस सौदे में 5-5 हजार रुपए ऑपरेटर और बाबू को देना ते हुए थे लोकायुक्त के डीएसपी संजय शुक्ला ने बताया की एसडीएम मनीष जैन ऑपरेटर रामनारायण वाह बाबू दीपक श्रीवास्तव को आरोपी बनाया गया है।