राजधानी में बुधवार को न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री और दिन का अधिकतम तापमान 19.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया मंगलवार के मुकाबले रात के तापमान में 1.5 डिग्री का इजाफा हुआ वही दिन में ठंडी हवा नहीं चलने से 1.8 डिग्री की राहत मिली भोपाल समेत प्रदेश में अगले एक-दो दिन में तापमान में तीन से चार डिग्री की कमी आएगी वही 5 से 7 जनवरी के बीच पूरे प्रदेश में तेज बारिश होने के आसार है। वरिष्ठ मौसम तापमान 20 से 21 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है इस बीच भी आंशिक तौर पर बादल भी डाल सकते हैं।
बिजली गिरने से 9 लोगों की मौत
तीन लोगों की मौत मंडला और तीन की छिंदवाड़ा के मोहखेड़ा और शिवधिना में हुईं। जबकि सिंगरौली के सराई व पूरेल मैं एक-एक और सतना के लता गांव में एक व्यक्ति की जान गईं।