प्रधानमंत्री मोदी की संयुक्त अरब अमीरात की यात्रा टल गई है इसका कारण नहीं बताया गया है मोदी का अगले साल 6 जनवरी को यूएई की यात्रा पर जाने का कार्यक्रम था।
2. आठ आईआईटी ऐसी है जहां फैकल्टी के पास से 36% पद खाली
आठ आईआईटी ऐसी है जहां फैकल्टी के पास से 36% पद खाली है। इसके साथ ही रिसर्च के लिए पर्याप्त फाडं भी उपलब्ध नहीं है यह खुलासा कैद रिपोर्ट मैं हुआ कैद ने 2014 से 2019 की अवधि के बीच आईआईटी भुवनेश्वर गांधीनगर हैदराबाद इंदौर जोधपुर मंडी पटना और रोपड़ का ऑडिट किया है
3. यूएपीए ट्रिब्यूनल ने नाइक की संस्था को समन दिया।
यूएपीए ट्रिब्यूनल ने कट्टरपंथी मुस्लिम नेता जाकिर नाइक के संगठन इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन को समन जारी क्या है संस्था को अगले साल 28 जनवरी को पेश होने को कहा गया है ट्रिब्यूनल आई आईआरएफ को गैर कानूनी संघ की स्थिति पर फैसला करेगा।