उत्तर प्रदेश के इत्र कारोबारी पीयूष जैन के ठिकानों पर 22 दिसंबर से जारी गुड्स एंड सर्विस टैक्स इंटेलिजेंट महानिदेशालय अहमदाबाद की छापेमारी बुधवार तड़के 3:00 बजे समाप्त हो गई टीम ने 194.45 करोड़ रुपए नगद 23 किलो सोना और 600 किलो चंदन की लकड़ी जप्त की है इसके अलावा बड़ी संख्या में निवेश के दस्तावेज भी मिले हैं इस बीच खबर है कि डीजीजीआई में कानपुर ठिकाने से जब्त 177.45 करोड़ रुपए को टर्नओवर माना है।
सपा ने कहा-योगी ने झूठ बोलकर अपनों को बचाया
जब्त राशि को टर्नओवर मानने की खबर सामने आने पर सपा ने कहा कि योगी प्रदेश से झूठ बोलकर आखिर अपने अपनों को बचा लिया इससे पहले यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा प्रमुख पर निशाना साधते हुए कहा था जो पैसा इन्होंने लूट कर रखा था वह दीवारों से निकल रहा है दूसरी ओर कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने कहा कि पीयूष जैन के यहां छापा कॉमेडी ऑफ एरर है ? पुष्पराज जैन को खोजने की जगह क्या गलत व्यक्ति पीयूष जैन को खोज निकाला…? मुझे लगता है कि कॉमेडी यहीं खत्म नहीं होगी।