मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली झारखंड सरकार ने बुधवार को 2 साल पूरे होने पर गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को तोहफा दिया है इसके तहत 26 जनवरी से बीपीएल राशन कार्ड वालों को टू व्हीलर के लिए 25 रुपए सस्ता पेट्रोल मिलेगा इस योजना के तहत हर महीने अधिकतम 10 लीटर पेट्रोल पर 250 रुपए की सब्सिडी मिलेगी यह राशि सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर होगी फिलहाल झारखंड में पेट्रोल 98.52 रुपए लीटर है सब्सिडी के बाद इसके दाम 75.52 रुपए लीटर होंगे राज्य में 59 लाख 8 हजार 905 बीपीएल और अंत्योदय राशनकार्ड धारी है इस हिसाब से योजना से सरकारी खजाने पर 1.47 अरब रुपए का भार आएगा सोरेन ने बताया इस योजना के लिए कोई कर्ज नहीं लेना होगा इसकी भरपाई मौजूदा राजस्व संग्रह से हो जाएगी संसाधन जैसे जैसे बड़े अन्य लोगों को भी पेट्रोल की कीमतों में राहत दी जाएगी इसके साथ ही सोरेन ने स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड की घोषणा की है इसके जरिए मेधावी छात्रों की मदद होगी।
आंध्र प्रदेश भाजपा अध्यक्ष का वादा एक करोड़ वोट मिले तो 70 रुपए में
आंध्र प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरराजू ने राज्य के मतदों से ऐसा वड़ा किया जिस पर विवाह शुरू हो गया है उन्होनें कहा अगर 2024 के विधानसभा चुनाव में भजपा को एक करोड़ वोट मिले हैं तो अच्छी शरब की बोतल केवल 70 रुपये मैं मिलेगी वीरराजू ने कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा राज्य सरकार अच्छे ब्रांड लेवल लगाकर घटिया शरब भेज रही है उन्होन कहा आंध्र प्रदेश में एक करोद लोग पीछे हैं आप 2024 के विधानसभा चुनाव में भजपा को वोट दिजिए हम 70 रुपये में शारब देंगे आगर सरकार को अच्छा राजस्थान मिला तो हम महज 50 रुपए में अच्छी वाली शराब की बोतल देंगे उन्होंने कहा 1 महीने में एक व्यक्ति औसतन 12,000 रुपए की शराब पीता है।