जनवरी के मार्च तक 67 करोड़ डोज मिलेंगे, अससे पूरा होगा टीकाकरण

देश में कोरोना का नया वेरिएंट ओमिकॉन तेजी सेे फैल रहा है कुछ राज्यों में कोरोना के नए मामले भी बढ़ते जा रहे हैं खतरा दोनों तरफ से से हालांकि दो और वैक्सीन को मंजूरी मिलने से उम्मीद जागी है की योग्य आबादी को जल्द दोनों दोस्त लग जाएगी राहत यह भी है कि योग्य आबादी को जितने टीके लगने हैं उनकी उपलब्धता जनवरी से मार्च तक हो जाएगी।

वैक्सीन के डोज और आबादी का गणित 18 वर्ष से अधिक उम्र : देश में इस उम्र के 94 करोड़ लोग हैं पॉटी 84.27 करोड़ को एक डोज लग चुकी है बाकी 10 करोड़ को दोनों डोज लगनी है यानी 20 करोड़ डोज वही 59.42 करोड़ लोगों को दोनों डोज लग चुकी है ऐसे में 25 करोड़ लोग ऐसे हैं जिन्हें दूसरी डोज लगनी है यानी शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए 45 करोड़ डोज चाहिए।

15 से 18 वर्ष के किशोर और बीमा बुजुर्ग : 15 से 18 वर्ष के 7.5 करोड, 4 करोड़ फ्रंटलाइन व हेल्थ केयर वर्कर और 2.75 करोड़ गंभीर बीमार बुजुर्गों को टीके लगने हैं इन समूह को पूरी शराब वैक्सीनेट करने के लिए करीब 22 करोड़ दो चाहिए इस तरह योग्य आबादी के टीकाकरण के लिए 67 करोड़ डोज की जरूरत है स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक यह डोज फरवरी से मार्च तक मिल जाएगी राज्य सरकारों पर निर्भर है कि वह कितनी जल्दी टीके लगाते हैं।

अमेरिका में स्टडी बच्चों पर ओमिक्राॅन का गंभीर असर नहीं
अमेरिका में इस महा कॉमिक रोल संक्रमित बच्चों के भर्ती होने की संख्या 50% बढ़ी है हालांकि फिलाडेल्फैया के शोधकर्ता डॉक्टर डेविड रोबिन के मुताबिक, वयस्कों की तरह बच्चों में भी ओमिक्राॅन के बेहद हल के लक्षण हैं 5 साल से छोटे बच्चे भर्ती हो रहे हैं क्योंकि उन्हें टीके नहीं लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *