भोपाल । ब्यूरो समाचार | स्मार्ट सिटी की तर्ज पर शहर को साफ सफाई और व्यवस्था को आगे बढ़ाते हुए भोपाल शहर के वार्ड क्र.32 के पार्षद जगदीष यादव ने लोगां की षिकायत मिलने के बाद अवैध रूप से पार्किंग वसूल रहे 5 लोगां को पकड़ा। इन लोगों की षिकायत मिल रही थी कि ये दो पहिया वाहन चालकों से 2 रूप्ए पार्किंग शुल्क के नाम पर 5 रूप्ए वसूल रहे थे।
इस तरह की अवैध वसूली के बाद पार्षद जगदीष यादव ने अपने क्षेत्र में नगर निगम के 10 कर्मचारियों को ड्रेस कोड जारी किए और स्थानीय लोगेां से अपील की है कि ड्रेस पहले कर्मचारियेां को ही पार्किंग शुल्क दें। उन सभी के पास मीटर में दो रूप्ए की दिए जाने की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि पार्किंग कर्मियों से पार्किंग शुल्क देते वक्त पर्ची लेना न भूलें। उन्होनं जनता को कहा कि यदि वार्ड 32 के अंतर्गत कोई भी पार्किंग स्थल पर दुपहिया वाहनों के लिए 2 रूप्ए से ज्यादा वसूलता है तो उनके दूरभाष नं. 9406903132 पार्षद जगदीष यादव पर संपर्क कर सकते हैं।