प्रसिद्ध न्यूरो फिजीशियन और गाँधी मेडिकल कॉलेज, भोपाल में मेडिसिन विभाग एचओडी डॉ.के.के.कावरे नहीं रहे।प्रकाशित समाचार के अनुसार शुक्रवार को सुबह 4 बजे ईदगाह हिल्स स्थित अपने निवास में उन्होंने अंतिम साँस ली।डॉ.कृष्ण कुमार कावरे एक कुशल गायक भी थे।उनके गानों के कई अल्बम जारी हुए थे।पहले ऑडियो अल्बम ‘बयाँ’ की छह ग़ज़लों में तीन मेरी ही थीं।उन्होंने अनूप जलोटा,अनुराधा पोड़वाल और पीनाज मसानी जैसे विख्यात गायक-गायिकाओं के साथ मंच साझा किया था।वे बस्तर में मेरे बीजापुर ज़िले के गंगालूर से थे।एक योग्य चिकित्सक,संवेदनशील कलाकार ।