जानकारी के मुताबिक समाजवादी इत्र बनाने वाले काला कम काली कमाई के कुबेर पीयूष जैन के कन्नौज स्थित घर से नोटों से भरी प्लास्टिक की 8 बोरियां मिल चुकी हैं। इसके अलावा सोने की बिस्किट और चांदी भी बरामद हुई है अब तक कानपुर और कन्नौज स्थित आवास से 257 करोड दी 15 किलो सोना और 50 किलो चांदी बरामद की जा चुकी है अभी भी नोटों की गिनती में लगी हुई है गौरतलब है कि उज्जैन के कानपुर से घर के अलमारी से मिलेगी इसकी तस्वीर हो रही है
अफसरों को शक चुनाव में खपाने के लिए नेताओं ने रखा हो सकता है कैश
विभागीय अफसरों का कहना है कि पीयूष का कारोबार इतना बड़ा नहीं है कि नवंबर 2016 से नोटबंदी और बीच में करीब डेढ़ साल का कोर्णाक ऑल होने के बाद भी इतनी रकम जुटा सके ऐसे में नदी कहां से आई और कहां खटाई जानी थी इन जैसे कई सवाल खड़े हो रहे हैं जवाब तलाशने की चुनौती महानिदेशालय ने जीएसटी इंटेलिजेंस डीजीजीआई समेत अन्य जांच एजेंसियों के सामने है सूत्रों का कहना है कि यह रकम बड़े नेताओं की हो सकती है जिसे चुनाव में खपाने के लिए यहां खट्टा किया गया होगा