इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर पर छापेमारी में 177 करोड़ बरामद किए गए हैं छापे के बाद पहली खेत में 13 डिब्बों में पैसे रखे गए थे वहीं दूसरे खेत में 17 डिब्बों में रखकर पूरी रकम ले जाकर बैंक में जमा कराई गई वहीं पीयूष जैन के घर में एक देखाना भी मिला था रेट के दौरान आनंदपुरी स्थित पीयूष जैन के घर से इतने पैसे मिले हैं कि नोट गिनने के लिए 36 घंटे से भी ज्यादा का वक्त लगा गुरुवार को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की माल रोड शाखा से नोट गिनने वाली 9 मशीनें गई थी इस काम में 16 कर्मचारियों को लगाया गया था शुक्रवार को सुबह 4:00 और नोट काउंटिंग मशीनें मंगवाई गई 11 कर्मचारी बुलाए।
कन्नौज मैं भी तलाशी
कारोबारी पीयूष जैन के बेटे प्रत्यूष को डीजीजीआई उनके कन्नौज के सील बंद मकान में लेकर पहुंची यहां से घर से चार करोड़ केस और एक करोड़ के जेवरात बरामद हुए हैं शुक्रवार को 19:00 में ही कारोबारी रानू मिश्रा और विनीत गुप्ता के घरों पर भी छापा मारा गया।
120 करोड रुपए 2000 के मंडलों में
गुरुवार शाम तक 21 वर्षों में करेंसी पहुंचाई गई थी इनमें केवल 2000 की गड्डियां थी पूरी करेंसी को एसबीआई करेंसी एडमिनिस्ट्रेशन सेल के हवाले किया गया है शुक्रवार को रवाना बक्सों में 500 के नोट की गड्डी थी इसीलिए ज्यादा बक्से मंगवाने पड़े इन बक्सों में भरी नकदी को बैंक तक सुरक्षित ले जाने के लिए पीएसी की मदद लेनी पड़ी इसमें लिए कंटेनर मंगाया गया।