हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम लि. भोपाल के द्वारा 29 विभिन्न राज्यों के बुनकरों द्वारा भाग दिया जाएगा

आजादी के 75 अमृत महोत्सव के अंतर्गत संत रविदास मध्य प्रदेश हस्तशिल्प एवं हाथकरघा विकास निगम लि. भोपाल के द्वारा नेशनल हैण्डलूम एक्सपों का आयोजन विकास आयुक्त वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के सहयोग से दिनांक 26_12/2021 से 9/1/2022 तक भोपाल घाट परिसर अरेरा हिल्स में किया जा रहा है

भोपाल मैं नेशनल हैण्डलूम एक्सपों का आयोजन 2 वर्ष पश्चात किया जा रहा है इस एक्सपो में देशभर के 29 विभिन्न राज्यों के बुनकरों द्वारा भाग दिया जाएगा पंजाब, हरियाणा उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, जम्मू एंड कश्मीर, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, असम उड़ीसा महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, हिमाचल मध्य प्रदेश के बुनकरों के द्वारा अपने हैण्डलूम उत्पादों का बीके एक साथ एक ही केम्पस मैं उपलब्ध कराया जाएगा।

बिगत वर्षों मैं आयोजित नेशनल हैण्डलूम एक्सपों मैं भारी विकय के चलते विभिन्न राज्यों के बुनकरों अधिक उत्साह दिखाया है अच्छी बिकी के कारण सभी राज्यों के बनुकर संघ बनुकरों की समितियां भोपाल एक्सपो में भाग लेना चाहते हैं इसी कारण से नेशनल हैण्डलूम एक्सपों भोपाल हाट में परिसर में 40 स्थाई उपलब्ध दुकानों के साथ-साथ दुकानों का अतिरिक्त निर्माण कराया जा रहा है भोपाल हाट में इस प्रकार से दुकानों में विभिन्न राज्यों के बुनकार हैण्डलूम वस्त्र लेकर उपलब्ध होंगे लगभग 70-75 बुनकर समितियों का प्रविष्ठियां आ चुकी है।

नेशनल हैण्डलूम एक्सपों का आयोजन 15 दिवस का होगा जिसमें प्रतिदिन संस्कृति कार्यक्रमों में पपेट शो बुनकरो की कार्यशाला चौपाल के आयोजन में विभिन्न योजनाओं की जानकारियां दी जावेगी। स्कूल के बच्चों के लिए ड्राइंग पेंटिंग रंगोली प्रतियोगिता एवं निफ्ट व अन्य कॉलेज के छात्र छात्राओं की डिजाइन डिस्प्ले प्रतियोगिताओं का भी आयोजन एक्सपो में रखा गया है साथ ही फूड जोन मैं विभिन्न व्यंजनों का आनंद भी ग्राहकों के द्वारा लिया जावेगा।

नेशनल हैण्डलूम एक्सपों भोपाल हॉट प्रांगण में वस्त्र मंत्रालय के विकास आयुक्त के बनूकर सेवा केंद्र इंदौर के द्वारा थीम पवेलियन का निर्माण किया जाएगा जिसमें विभिन्न राज्यों के हैण्डलूम उत्पादन के विभिन्न सैंपल उत्पादन से संबंधित तकनीकी जानकारी एवं प्रत्येक प्रदर्शन भी किया जावेगा जिसमें भोपाल की शैक्षणिक संस्थाओं के बच्चों विद्यार्थियों को तकनीकी जानकारी भी दी जावेगी

नेशनल हैण्डलूम एक्सपों प्रतिदिन दोपहर 2:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक एवं अवकाश के दिन 12:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक खुला रहेगा इस में ग्राहकों के लिए प्रवेश निशुल्क रहेगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *