चिंगारी ट्रस्ट पिछले 15 वर्षों से गैस पीड़ित और पानी पीड़ित परिवारों में जन्मे जन्मजात विकलांग बच्चों के इलाज़ और पुनर्वास के लिए कार्यरत है, चिंगारी ट्रस्ट विकलांग बच्चों को सामाजिक गतिविधियों से जोड़ने के लिए दिनांक 24 दिसंबर 2021 को लगभग 245 बच्चों एवं उनके अभिभावकों के साथ सेर सपाटा पिकनिक मनाने एवं क्रिसमस सेलिब्रेशन के उद्देश्य से सेर सपाटा भदभदा रोड पर कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है ,आप सभी सादर आमंत्रित है दिनांक :- 24 दिसंबर 2021 स्थान:- सेर सपाटा भदभदा रोड भोपाल समय:- 12:30 pm