राजधानी सहित प्रदेश के 18 जिलों में करुणा सवर्ण पर फैल गया है अकेले इंदौर भोपाल में ही 200 से ज्यादा एक्टिव केस है ऊपर से कोरोना के नए वेरिएंट इंसान की रफ्तार का डर इसी स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने प्रदेश में गुरुवार रात से नाइट कर्फ्यू लगा दिया है जो रात 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक लागू रहेगा इससे स्पष्ट है कि नए घर पर ही मनेगा इसके साथ ही सरकार ने संक्रमण से निपटने के लिए सख्त गाइडलान भी जारी कर दी है इसके मुताबिक वैक्सीर के दोनों डोर नहीं लगवाने वाले 18 साल से ऊपर के लोगों को सिनेमा हाल मल्टीप्लेक्स थिएटर के लोगों को सिनेमा हॉल मल्टीप्लेक्स थिएटर जिम कोचिंग क्लासेस स्वीमिंग पुल क्लब स्टेडियम में एंट्री नहीं मिलेगी। सरकारी कर्मचारी को दोनों दूज अनिवार्य है उन्हें ड्यूटी पर भी आना होगा माल मार्केट आने जाने पर पाबंदी नहीं है लेकिन समान देंगे हालांकि 18 साल से कम उम्र बालों को आंशिक छूट रहेगी क्योंकि उन्हें बैटरी नहीं लगी है बता दें कि सरकार ने 17 नवंबर को ही नाइट कर्फ्यू हटाया था।
रात 11:00 बजे के पहले शादी समारोह से मेहमानों को लौटना होगा फेरों के लिए चुनिंदा लोग रुक सकेंगे
रात 11:00 बजे के पहले समारोह खत्म करना होगा 12 इससे पहले ही लगानी होगी।
रात 11:00 बजे के पहले सभी को घर पर लूटना होगा 11:00 बजे के बाद कुछ नहीं होगा।
रात 11:00 बजे के पहले सभी कार्यक्रम पूर्ण करना होगे।
मेडिकल इमरजेंसी पुलिस डॉक्टर नाइट वाले सरकारी कर्मचारियों को ही छूट सभी को आईडी साथ रखना होगा।
सुबह 5:00 बजे के बाद ही पार्क जाना सही होगा।
इस पर नाइट कर्फ्यू की शर्तें लागू रहेंगी।
हां रात 11:00 बजे के बाद होने वाले शो कैंसिल होंगे।
रात में ऑटो टैक्सी नहीं चलेंगी सिर्फ इंटर स्टेट बसे चलेंगी स्टेशन और एयरपोर्ट जाने पर रोक नहीं।
उज्जैन शनिवार से महाकाल की भस्म आरती में श्रद्धालुओं को नहीं मिलेगा प्रवेशक।
महाकालेश्वर की भस्मआरती मैं शनिवार से श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद हो जाएगा शुक्रवार तड़के होने वाली भस्म आरती के लिए आए श्रद्धालुओं को ही प्रवेश मिलेगा इसी तरह रात को शयन आरती के पहले तक ही दर्शन के लिए प्रवेश दिया जाएगा इसका समय शुक्रवार को तय होगा मंदिर प्रबंध समिति ने नाइट कर्फ्यू के पहले यह फैसला लिया मंदिर में रात 10:30 बजे से होने वाली शयन आरती मैं भी प्रवेश का समय बदलेगा।