विधानसभा का शीतकालीन सत्र अंतिम दिन हंगामे की भेंट चढ़ा और समय से पहले अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया पहले प्रश्नकाल भी स्थगित करना पड़ा था प्रश्नकाल के बात जब सदन समवेत हुआ तो गृह मंत्री डॉक्टर मिश्रा ने पॉइंट ऑफ ऑर्डर्स के तहत विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि ऐसा आक्रमण विपक्ष पहले नहीं देखा यह विपक्ष चर्चा से भागता है उधर सदन में कांग्रेसी विधायकों की नारेबाजी भी जारी रही विधायक जयवर्धन सिंह ओंकार सिंह मरकाम विजयलक्ष्मी साधो सज्जन सिंह वर्मा एनपी प्रजापति बाला बच्चन समेत अन्य सभी गर्भगृह में पहुंच गए और नारेबाजी करते हुए वहीं बैठ गए उनका कहना था कि अनुपूरक बजट में आदिवासियों के लिए सिर्फ ₹400 का प्रावधान किया गया ऐसा करके सरकार आदिवासियों का अपमान कर रही है विधानसभा अध्यक्ष गौतम ने इस स्थिति को देखते हुए कहा कि कांग्रेस सदस्यों के व्यवहार से दुखी हूं और अब आगे की कार्यवाही करता हूं। इसके बाद सदन में शून्यकाल की सूचनाएं पड़ी हुई मान ली गई साथ ही सभी ध्यानाकर्षण प्रस्ताव आशासकीए सूचनाएं और याचिकाएं भी पढ़ी हुई मान ली गई इसके अलावा राष्ट्र चिराग और ग्वालियर व्यापार मेला से संबंधित दोनों ही विधायकों को बगैर चर्चा कराए पारित कर दिया गया।
सवालों के बीच होने लगा हंगामा
शुक्रवार को जब सदन संवेद हुआ तो प्रश्नकाल में सबसे पहला सवाल विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया का था जिन्होंने जेल में बंद कैदियों को लेकर सवाल उठाया कांग्रेसी विधायक ओंकार सिंह मरकाम ने भी आदिवासियों को लेकर सवाल किया इसके बाद कांग्रेस विधायक एनपी प्रजापति विजयलक्ष्मी साधो जयवर्धन सिंह समेत अन्य ने भी अलग-अलग मुद्दे उठाने शुरू कर दिए इस पर विधायक सिसोदिया के सवाल का जवाब दे रहे गृह और जेल मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने अध्यक्ष की ओर मुखातिब होकर कहां की जब 44 लोग एक साथ सवाल करेंगे तो जवाब कैसे दिए जा सकता है अध्यक्ष ने कांग्रेश विधायकों को समझाने की कोशिश की लेकिन उनका बोलने का क्रम जारी रहा इसके बाद विधायकों के व्यवहार से नाराज अध्यक्ष गौतम ने प्रश्नोत्तरी करते हुए कहा कि आज सबसे ज्यादा कांग्रेश विधायकों के ही सवाल थे इसके बावजूद ऐसा लग रहा है जैसे सवालों को पूछने में सदस्यों की रुचि नहीं है।
IAS हरेंद्र नारायण के विरुद्ध विशेष अधिकार हनन
विधानसभा अध्यक्ष विधानसभा विशेषाधिकार समिति की अवधि बढ़ा दी है इसमें पूर्व स्पीकर सीतासरन शर्मा ने आईएएस अफसर हरेंद्र नारायण और विधायक संजय पाठक ने पूर्व आईएएस सभाजीत यादव के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस दिया है इस दौरान एससी वर्ग कर्मचारी कल्याण समिति का सभापति प्रदीप लारिया और पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति का सभापति जालम सिंह पटेल को बताए जाने की जानकारी भी विधानसभा अध्यक्ष ने दी है।