सैलाना से 5 किमी दूर कड़कड़ाती सर्दी के बीच गेहूं के खेत में निर्दयी मां-बाप फूल से मासूम बच्चे को छोड़ गए। 9 डिग्री तापमान के बीच बच्चा वर्क सा ठंडा हो रहा था उसका पूरा शरीर कड़क हो चुका था हाथ पैर तक सीधे नहीं हो रहे थे उसकी रुक रुककर निकल रही रोने की आवाज पास के खेत में पानी देने आए किसान राजेश धाकड़ ने सुनी और वे उसे उठाकर पुलिस की सहायता से अस्पताल ले गए एसएनसीयू के प्रभारी डॉ नावेद कुरैशी ने बताया कि बच्चा दो-तीन घंटे पहले ही पैदा हुआ है उसकी हालत गंभीर है उसे ऑक्सीजन के साथ वाॅर्मर लगाए गए हैं ताकि गर्मी मिल सके काफी देर तक उसका सैचुरेशन नाॅट रिकॉर्डेट बता रहा था गरीब 1.30 घंटे के बाद मासूम मैं हलचल हुई और रोने की आवाज कर सब को राहत मिली अब बच्चे की जिंदगी के लिए 48 घंटे सबसे अहम है वही धामनोद चौकी प्रभारी आशीष पाल ने बताया कि खेत मालिक की रिपोर्ट पर धारा 317 के तहत केस दर्ज किया गया।