भोपाल यूबी इवेंट द्वारा दिनांक 2425 दिसंबर को क्रिसमस कार्निवाल का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सभी के लिए फ्री गिफ्ट रहेगा। साथ ही छोटे बच्चों के लिए फन जॉन की व्यवस्थ की गई है। इस कार्निवल बच्चों के लिए विशेष आकर्षण रहेंगे जिसमें कि डिजिटल प्ले जोना रहेगा। साथ ही Tarrot Card, Fashion Show, Life Band भी रहेंगा। इसके साथ ही 200 फ्री कूपन होंगे करने वालों में फूड, क्लाॅथ जोन सहित अन्य आॅइटम के इस साल भी रहेंगे।