डिंडोरी शाहपुरा में महिला बाल विकास में परियोजना अधिकारी सत्येंद्र कुमार भलावी को 20 हजार की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा है यह घूल आंगनबाड़ी केंद्रों में कोदो पट्टी और नाश्ता बेल एक लाख 41 हजार रुपए को पास कराने के बदले में ली जा रही थी इसकी शिकायत संग्रामपुर जयपुर डिंडोरी निवासी दिनेश कुमार सिमरिया ने की थी इस पर निरीक्षक राजेश ओरिया, एचसी राजेश पटेल, आरक्षक पंकज तिवारी, अमित गावडे, विजय वेष्ट, राजेश विश्वकर्मा, की टीम ने पकड़ा।