नगर के आसपास के दर्जनभर क्षेत्रों में अवैध शराब की बिक्री जोरों पर चल रही है यहां कच्ची शराब के नाम पर खुलेआम जहर भेजा जा रहा है यह कच्ची शराब महुआ यूरिया सड़ा गुड नौसादर तेजाब अरे पत्तों से बनाई जाती है और साउथ में भरकर 20 से ₹25 में बेची जाती है अर्जुन नगर तामोट के शमशान घाट सड़क पर पाउच में भरकर खूब बेची जा रही है सीधी कैंप मेन रोड पर सुबह 5:00 बजे से ही दारु पीने वालों की भीड़ लग जाती है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि केसलवाड़ा में कच्ची दारू खेत में बनाई जाती है दिवसीय में किराना की दुकान पर बेची जाती है पिछले दिनों कच्ची शराब के लहर से 4 मवेशी मर गए थे टीआई संदीप चौरसिया ने बताया कि मैं अभी आया हूं कच्ची अवैध शराब बनाने और बेचने की शिकायतें मिल रही है मैं देखता हूं आबकारी अधिकारी संदीप द्विवेदी ने बताया कि अर्जुन नगर कामों में शिकायतें आ रही है आपकारी अमला समय-समय पर कच्ची अवैध दारू पर कराई करता है।