मप्र बाल अधिकार संरक्षण आयोग से मंगलवार को एक पिता ने बेटे से मिलने की गुहार लगाई है पिता ने पत्नी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि 3 महीने से 5 साल के बेटे की सूरत नहीं देखी है यदि उससे बात करने या मिलने की कोशिश भी करता हूं तो पत्नी बच्चे के साथ क्रूरता करने लगती है पत्नी झूठे केस में फंसाने की बात कहकर डंक आती है तो दूसरी तरफ बच्चे से दूर किए हुए हैं काउंसलिंग मैं बेटे को साथ नहीं लाई पत्नी मामले में पिता ने 18 नवंबर को भी आयोग में आवेदन दिया था जिसके बाद मामले में महिला को उसके बेटे के साथ बुलाया गया था लेकिन वह बेटे को साथ लेकर नहीं आई ऐसे में पिता ने द्वारा आयोग साथ बुलाया गया था लेकिन वह बेटे को साथ लेकर नहीं आई ऐसे में पिता ने दोबारा आयोग सहित विभिन्न फोरम पर मदद की गुहार लगाई है
चाइल्ड लाइन का आदेश नहीं माना
पिता ने कहा कि उसने इस संबंध में राजगढ़ बाल कल्याण समिति चाइल्ड लाइन आदि को भी शिकायत की है सभी ने पत्नी को निर्देश दिए हैं कि बेटे से मिलवा लेकिन वह इन आदेशों का पालन नहीं कर रही है बाल आयोग ही एकमात्र सहारा नजर आया पिता ने बेटे से मिलवाने और उसे संरक्षण देने की बात कही है इसके बाद आयोग ने एक बार फिर मां और बच्चे को काउंसलिंग के लिए बुलाया है।