दिनांक : 21/12/2021 : वर्तमान में भोपाल विकास प्राधिकरण में मुख्य कार्यकारी कार्यपालन अधिकार पद कार्यरत श्री बुध्देश कुमार वैद्य
राज्य प्रशासनिक सेवा (एसएएस ) से भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) में प्रमोशन हुआ है।
मध्यप्रदेश बौध्द जन पंचायत के चेयरमैन एवं रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डा मोहनलाल पाटील ने स्वागत किया। स्वागत करनेवाले बौध्द समाज के नेता सर्वश्री कैलाश वल्ले, प्रकाश सोनवने, दलित बन्सोड, रामदास घोसले, प्रकाश रणवीर, अनिल डोंगरे, कुवरलाल रामटेके, राहुल लोनारे, महादेव डोंगरे, मनोहर तागडे, दिपक राही, निर्मल मानकर, अशोक वासनिक शामिल थे।