पिपलानी पुलिस ने प्राइवेट नौकरी करने वाली एक युवती की शिकायत पर कथित प्रेमी के खिलाफ बलात्कार का प्रकरण दर्ज किया है शादी का प्रलोभन देकर प्रेमी करीब 2 साल से युवती का शारीरिक शोषण कर रहा था विगत 19 दिसंबर को आरोपी प्रेमी ने शादी करने का वादा किया और फरार हो गया शादी के लिए तय दिन पीड़ित युवती कथित प्रेमिका इंतजार करती रह गई।
पुलिस के मुताबिक अयोध्या बाईपास क्षेत्र में रहने वाली 20 वर्षीय युवती प्राइवेट नौकरी करती है करीब 3 साल पहले युवती की मुलाकात अमित सिंह नामक युवक से हुई थी दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया इस बीच करीब 2 साल पहले शादी का प्रलोभन देकर अमीत सिंह ने युवती के साथ शारीरिक संबंध स्थापित किए और उसके बाद लगाया दुष्कर्म करता रहा पिछले दिनों युवती के दवा डालने पर आरोपी अमीत सिंह मैं रविवार 19 सितंबर को उससे शादी कर लेगा। रविवार को युवती उसका इंतजार करती रह गई लेकिन अमित सिंह नहीं आए धोखा देने बाले कथित प्रेमी को सबक सिखाने के इरादे से सोमवार को युवती पिपलानी थाने पहुंची और अमित सिंह के खिलाफ धारा 376 के तहत प्रकरण दर्ज करा दिया।