आरसीटीसी ने भारत दर्शन ट्रेनों का संचालन शुरू , विशेष ट्रेन श्री रामायण यात्रा के लिए…..

आईआरसीटीसी ने भारत दर्शन ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है मप्र के तीर्थ यात्रियों के लिए 22 फरवरी को विशेष ट्रेन श्री रामायण यात्रा के लिए रवाना होगी।


यह ट्रेन साबरमनी वडोदरा गोधरा मेघनगर रतलाम नागदा उज्जैन सीहोर विदिशा गंजबासौदा बीना ललितपुर एवं झांसी स्टेशनों से होते हुए जाएगी जहां से यात्री सवार हो सकेंगे 17 दिन की यात्रा में अयोध्या नद्रीग्राम जनकपूर सीतामनी वाराणसी प्रयाग श्रंगवेरपुर चित्रकूट नासिक हंम्पी एवं रामेश्वर दर्शन होगा इसके लिए स्लीपर ने 16,065 रुपए प्रति व्यक्ति शुल्क लगेगा इसमें चाय नाश्ता दोपहर रात का खाना लाॅज डोरमेट्री धर्मशाला में रात्रि विश्राम स्नान घूमने के लिए बस खर्च भी शामिल है इसमें चार लाख का दुर्घटना बीमा भी रहेगा इसके लिए इच्छुक 82879 31656, 8287 9317 पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *