मैच फिक्सिंग पर नकेल कसने के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड जल्द ही एक नई और आधुनिक तकनीक को अपनाने पर विचार कर रहा है दरअसल एंटी करप्शन एंड सिक्योरिटी यूनिट के चीफ शब्बीर हुसैन ने बीसीसीआई को स्नूपिंग टूल्स का इस्तेमाल करने की सलाह दी है यह काफी आधुनिक तकनीक है जो क्रिकेटरों और मैच अधिकारियों की हर हरकत पर पेनी निगाह रख सकती है
बोर्ड के कई सदस्यों की बढ़ी चिंता
एक रिपोर्ट के मुताबिक इस नई तकनीक से बीसीसीआई के कई सदस्यों के अलावा खिलाड़ियों की चिंता भी बढ़ गई है बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा हां यह सही है की एस एसयू के चीफ शब्बीर हुसैन ने बीसीसीआई को इस तरह का एक प्रस्ताव दिया है हम इसको लेकर चर्चा करेंगे और अपने हित धारकों के साथ बात करने के बाद कोई फैसला लेगा।