ब्रेकिंग न्यूज़:-छिन्दवाड़ा
अभी अभी परासिया में अज्ञात हमलावरों ने एडवोकेट को तलवार और चाकू से गोदा
से इरफान मिर्ज़ा की न्यूज*
वकील का दिनदहाड़े हुआ मर्डर परासिया स्थित मान पेट्रोल पंप में पेट्रोल भरवाते समय अज्ञात हमलावरों ने तलवार और चाकू से बोला हमला। वकील चांदामेटा मंगली बाजार निवासी रितेश चौरिया नामक है। मौक़े पर पुलिस उपस्थित बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ यहां एकत्र है ।