अंतरराष्ट्रीय एयरलाइन की पुणे एयर होस्टेज एमडी ड्रग्स की तस्करी करते पकड़ी गई है उसके मोबाइल के माफियाओं से कनेक्शन मिले हैं मानसी सिंह नाम की यह महिला 31 दिसंबर को हाई प्रोफाइल पार्टी में ड्रग्स सप्लाई करने वाली थी किसी को शक ना हो इसलिए वह तस्करी के दौरान बच्चे को साथ रखती थी उसी के डायपर में वे ट्रक सप्लाई करती थी।
इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र के मुताबिक क्राइम ब्रांच ने मानसी को गिरफ्तार कर डायपर में प्रति 100 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद की इसका बाजार मूल्य करीब 1000000 है पूछताछ मैं सामने आया कि वह 3 साल मैं इस तरह इंदौर में करीब 2 किलो ड्रग्स सप्लाई कर चुकी है इसके पास से नेपाल और बहरीन की मुद्राएं भी मिली है।
एडीसीपी गुरुप्रसाद पाराशर के मुताबिक महिला मूलता मुंबई की रहने वाली है उसका पति पुणे में कंसलटेंसी चलाता है ड्रग्स की तस्करी में मोटी कमाई होने के चलते महिला ने एयर हॉस्टेज की नौकरी छोड़ दी थी।