मुख्यमंत्री करेंगे अंतरराष्ट्रीय हर्बल मेले का शुभारंभ अनूप जलोटा और अनुराधा पौडवाल के शुरू से सजी की शाम।
मप्र बन बिहार और मप्र लाघु बन उपज संघ द्वारा अंतरराष्ट्रीय हर्बल मेले का आयोजन 32 दिसंबर से किया जाएगा मेले का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और 26 दिसंबर को इसका समापन राज्यपाल मंगू भाई पटेल करेंगे मेले मैं मप्र सहित दूसरे राज्यों के बंद औषधि के स्टाल लगेंगे और ऑनलाइन माध्यम से विदेशी आयुर्वेदिक चिकित्सकों से भी परामर्श ले सकेंगे यह जानकारी वन मंत्री कुंवर विजय शाह ने रविवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में दी उनके साथ प्रमुख सचिव वन अशोक वर्णवाल पीसीसीएफ वन्यप्राणी आलोक कुमार राज्य लघु वनोपज संघ के प्रबंध संचालक पुष्कर सिंह वन बल प्रमुख आरती शुक्ला मौजूद थे।