केरल में कोझिकोड पुलिस ने उड़नपरी के नाम से मशहूर भारत की गोल्डन गर्ल पीटी उषा और छह अन्य के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है, पूर्व एथलीट जम्मा जोसेफ की शिकायत के आधार पर यह मामला दर्ज किया गया है वेल्लायिल पुलिस के मुताबिक पूर्व एथलीट जेम्मा जोसेफ का आरोप है कि उन्होंने एक बिल्डर को 1012 स्कवायर फिट के फ्लैट के एवज में विभिन्न किस्तों में 46 लाख रुपए जमा कराए थे लेकिन आज तक बिल्डर ने फ्लैट उनके हवाले नहीं किया पीटी उषा और अन्य आरोपियों के कहने पर ही जोसेफ ने बिल्डर को पेमेंट किया था।