राजधानी कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं यूके से लौटे युवक के बाद अब यूएस से लौटी 22 वर्षीय छात्रा की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उसका सैंपल जिनोम से सीव्केंसिंग के लिए भेजा गया है भोपाल के 1 महीने में 201 संक्रमित आए हैं शहर मैं 62 एक्टिव केस है जानकारी के अनुसार कोलार की रहने वाली 22 वर्षीय छात्रा 14 दिसंबर को यूएस से भारत लौटे उसके पास कोरोना की नेगेटिव रिपोर्ट थी बावजूद वह घर में आइसोलेट थी स्वास्थ्य विभाग ने विदेश से लौटी छात्रा के कोरोना जांच की थी उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई उसे घर में आइसोलेट रखा गया है वहीं उसके संपर्क में आने वाले 6 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए इसमें अधिकतर लोगों को सर्दी और हल्की खांसी के लक्षण हैं हालांकि अभी किसी की भी रिपोर्ट नहीं आई है
6 माह की बच्ची कि संक्रमित:
इसके अलावा राजधानी भोपाल में एक 6 महीने की बच्ची भी संक्रमित मिली है बच्ची में सर्दी खांसी के लक्षण थे इसको परिजन जीएनसी लेकर गए जहां जांच में बच्ची की करुणा रिपोर्ट पॉजिटिव आई है बच्ची को होम एसोसिएशन मे रखा गया है शहर में 1 माह में 201 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं शुक्रवार को भोपाल में छे पॉजिटिव मिले हैं अभी 62 एक्टिव केस है इसमें 28 होम एसोसिएशन और 34 अस्पताल में भर्ती हैं शहर में अब तक एक लाख 23 818 लोग संक्रमित हो चुके हैं इसमें से एक लाख 22हजार 752 ठीक हो चुके हैं कोरोना के कारण 1004 लोगों की मौत हो चुकी है।