पुलिस के लिए चुनौती बने 60 हजार के इनामी डकैत गुड्डा गुर्जर गुरुवार रात पुलिस से आमना सामना हो गया दोनों तरफ फायरिंग हुई इस दौरान गुड्डा पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहा डकैत के भागने के बाद पुलिस उसकी बड़ी यानी कोट बैग तेल साबुन व तिरपाल लेकर वापस लौट आई डकैत गुड्डा गुर्जर का गांव लोहागढ़ है जोकि नूराबाद के तहत आता है इसी गांव से लगा दूसरा गांव दोहरावली है दोनों गांव सटे हैं दोहरावली गांव में गुड्डा गुर्जर के गैंग का सदस्य रामनिवास और खलीफा गुरुवार रात गुड् गुर्जर खलीफा के घर पर खाना खाने गया था वह खाना खाकर वहां से लौट रहा था रात के करीब 9:00 बज रहे थे वह और उसकी गेम के साथ सदस्य गौहरावली गांव के ऊपर बनी चंदावनी पहाड़ी पर चल रहे थे उसी दौरान उधर से पुलिस की क्राइम ब्रांच गाड़ी चल रही थी अचानक दोनों का आमना-सामना हो गया और दोनों तरफ से फायरिंग होने लगी गोलियों की आवाज से गांव मैं दहशत फैल गई डकैत गुंडा बहुत सादर है वह फायरिंग के दौरान पुलिस को चकमा देने मैं कामयाब रहा और वहां से भाग गया इसके साथ ही उसकी गैंग के सभी 7 डकैत भी भागने में सफल रहे क्राइम ब्रांच की टीम के सामने से इनामी डकैत गुड्डा गुर्जर निकल गया क्राइम ब्रांच टीम के साथ दूर बाद पुलिस का बल हमारे नेतृत्व में गया था दोनों तरफ से फायरिंग हुई जिसमें गुंडा व उसकी गैर भागने में सफल रही।