कोरोना काल में शिवराज सरकार द्वारा माफ किए गए बिजली बिलों की वसूली के कानूनी नोटिस थमा ए जाने और बढ़े हुए बिजली बिल को लेकर पूर्व मंत्री एवं विधायक पीसी शर्मा के नेतृत्व में बुधवार को कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बिजली ऑफिस के सामने दिलों को जमाए तथा हल्ला बोल प्रदर्शन किया मर्द सरकार में वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया लगातार जारी है बुधवार को खेल एवं युवक कल्याण कृषि जनसंपर्क अनुसूचित जाति विधि विधायी तथा उर्जा विभाग के बजट पर मंथन हुआ अगले साल के बजट में करीब 5 फीसदी तक वृद्धि का अनुमान है इस साल 2 लाख 41 हजार 375 करोड़ का बजट था जो बढ़कर 2लाख 65 हजार करोड़ से ज्यादा हो सकता है खासकर वेतन भक्तों मैं जहां 3 प्रतिशत वृद्धि करने का प्रस्ताव है वही महंगाई भत्ते में 32% वृद्धि संभावित है खास बात है कि अब किसी विभाग में आईएएस की पदस्थापना होगी पर अलग से बजट प्रावधान किया जाएगा मृत सरकार ने अगले साल के बजट को अंतिम रूप देने का काम शुरू कर दिया है विधानसभा में बजट फरवरी मां में पेश किया जाएगा वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट अनुमान में वेतन मद में 3% वृद्धि का प्रस्ताव है वर्तमान में वेतन मद में सरकार राजस्व आए का 28.93 प्रतिशत खर्चा करती है इसमें 3 फ़ीसदी वृद्धि होने से यह करीब 32% हो जाएगा इसी तरह टेंशन पर 10 27 प्रतिशत ब्याज भुगतान पर राशि खर्चा होती है यानी वेतन बन तो पैशन और ब्याज पर ही सरकार 51.92 प्रतिशत राशि खर्च कर रही है यह बढ़कर 55% से अधिक होने का अनुमान है महंगाई भत्ते में 32% वृद्धि होने का अनुमान है।