जदा कॉलोनी एक महिला ने 6 साल के मासूम की बायर से लगा घोट कर हत्या कर दी। कत्ल के बाद महिला कल्याण नगर स्थित अपने दूसरे घर चली गई और छोटे भाई ने बच्चे का शव एक बोरी में भर दिया इसके ऑटो रिक्शा से उसे 7 किमी दूर के घर ले जाकर छिपा दिया बच्चे के माता-पिता से महिला की पहले कई बार बहस हो चुकी थी इसी रंजिश का बदला उसने उनके मासूम बेटे से लिया जांगड़ा बाद पुलिस ने महिला और उसके भाई को हिरासत में ले लिया है।
यह वारदात जदा कॉलोनी में रहने वाले जावेद खान के छोटे बेटे फरदीन के साथ बुधवार दोपहर हुई पैसे से टेलर जावेद यहां 2 बच्चों और पत्नी शायद बी के साथ रहते पर दिन एक निजी स्कूल में कक्षा पहली का छात्र था दोपहर करीब 2:00 बजे वह घर के बाहर खेल रहा था कुछ देर बाद वह शाहिदा को नजर नहीं आया तो उसने फरदीन की तलाश शुरू की एक बच्चे ने बताया कि पड़ोस में रहने वाली समरीन सफेद रंग की बोरी मैं कुछ लेकर ऑटो रिक्शा में कहीं गई है इसके बाद शाहिदा थाने पहुंची और बेटे की गुमशुदगी दर्ज करवाई शायद आने समरीन पर शक जताया इसलिए पुलिस की एक टीम ने उसके छोटे भाई फरजान से पूछताछ शुरू कर दी शक्ति के बाद दोनों ने गुनाह कबूल कर लिया फरजान ने बताया कि समरीन का एक घर कल्याण नगर छोला मंदिर में दी है दूसरी टीम ने कल्याण नगर पहुंचकर समरीन को हिरासत में ले लिया।