भारतीय क्रिकेट के कप्तान और बीसीसीआई को लेकर चल रहे विवादों पर विराट कोहली ने बुधवार को दो टूक जवाब दिए कोहली ने बीसीसीआई अध्यक्ष स्वयं गांगुली के दावे को नकारते हुए कहा किसी ने नहीं कहां की टी-20 की कप्तानी मत छोड़िए गंगोली ने कहा था कि विराट को कप्तानी छोड़ने से रुका था का खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि कोई भी खेल से बड़ा नहीं है
1. बर्थडे कप्तानी पर; 8 दिसंबर को अफ्रीका दौरे वनडे कप्तान नहीं रहेंगे। मैंने कहा था-ठीक है
2. टी-20 कप्तानी पर; टी-20 कप्तानी छोड़ने पर बोर्ड ने बोला कि यह अच्छा कदम है एक बार भी नहीं कहा- कप्तानी मत छोड़िए।
3.रोहित शर्मा पर; रोहित और मेरे बीच कोई समस्या नहीं है ढाई साल से सफाई दे रहा। यह कहते-कहते थक चुका हूं।
4. वनडे सीरीज खेलने पर; मैं वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध था उपलब्ध हूं मैंने बोर्ड से कभी भी ब्रेक की बात नहीं कहीं।
5.कप्तानी छीनने की वजह पर; मैं अच्छी तरह समझता हूं कि आईसीसी ट्रॉफी ना जीत पाने की वजह से वनडे कप्तानी ली गई।
6 .हटाए जाने के तरीके पर; मैंने वोट को बता दिया था कि वनडे कप्तानी कर सकता हूं लेकिन कोई और फैसला भी हो तो परेशानी नहीं होगी।