तमिलनाडु के कुन्नूर हेलीकॉप्टर क्रैश में घायल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का बुधवार को निधन हो गया बेंगलुरु में आर्मी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था जहां बुधवार को उन्होंने अंतिम सांस ली 8 दिसंबर को हुए हादसे में भारत के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत 13 लोग की मौत हो गई थी हादसे में सिर्फ वरुण सिंह ही अकेले बचे थे जो बुधवार को जिंदगी की जंग हार गए वह 45 फीसदी जलने के बावजूद 8 दिस तक जंग लड़ते रहे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह रक्षा मंत्री राजनाथ समेत कई मंत्री और नेताओं ने दुख व्यक्त किया राष्ट्रीय भवन के हवाले से ट्वीट में राष्ट्रपति गोविंद ने कहा कि जीवन से बहादुरी से संघर्ष करने के बाद ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के अंतिम सांस लेने की खबर से दुखी हूं उन्होंने कहा कि हेलीकॉप्टर दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद उन्होंने वीरता की भावना और अदम्य साहस का प्रदर्शन किया राष्ट्रपति ने कहा कि राष्ट्र उनके प्रति कृतज्ञ रहेगा उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं प्रधानमंत्री मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह ने गर्व पराक्रम और अत्यंत पेशेवराना अंदाज में देश की सेवा की उनके निधन से मुझे अत्यंत दुख पहुंचा है देश के लिए उनकी सेवा को कभी भी बुलाया नहीं जा सकता है कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कैप्टन वरुण सिंह के निधन पर उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं गृह मंत्री अमित शाह ने ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया है मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ग्रुप कैप्टन के निधन पर शोक जताया है