पिपलानी थाना इलाके में बीमारी से परेशान युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली मृतक के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है पुलिस ने कायम कर जांच शुरू कर दी है पुलिस के मर्ग मुताबिक राम कुमार मीणा (35) हथाईखेड़ा पठार आनंद नगर मैं रहा था उसे मूंग का कैंसर हो गया था अस्पताल में ऑपरेशन के बाद उसे ट्यूब लगाई गई थी रामकुमार कबीर 8 महीने से ट्यून से भोजन ले रहा था इस बीमारी के कारण वह काफी परेशान रहता था सोमवार रात कबीर 10:00 बजे परिवार के सभी लोग भोजन करने के बाद सो गए थे मंगलवार को सुबह देखा तो रामकुमार फांसी के फंदे पर लटका मिला सूचना पर पहुंची पुलिस को परिजनों से बीमारी से परेशान होने का बात बताई है