भारत की हरनाज कौर संधू यूनिवर्स चुनी गई है इजराइल के इलात में 70 वी मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता मैं 21 साल बाद यह ताज भारत के नाम सजा है उनसे पहले 1994 मैं सुष्मिता सेन 2000 मैं और लारा दत्ता ने यह किताब जीता था जिस साल लारा ने खिताब जीता उसी साल हरनाथ पैदा हुई थी मेक्सिको की पूर्व मिस यूनिवर्स 2020 एंडिया मेजा ने हरनाज को ताज पहनाया इस जीत के बाद वायरल हुआ हरनाज का एक वीडियो देशवासियों का दिल जीत रहा है जिसमें वह चक दे फट्टे कहते हुए सेलिब्रेट करती दिख रही है हरनाज ने कहा 21 साल बाद आज को भारत लाना गर्व का क्षण है हरनाज चंडीगढ़ से हैं और उन्होंने 80 देशों की सुंदरियों को मात दी है