मध्यप्रदेश लाइब्रेरी एसोसिएशन द्वारा ओपन साइंस कम्युनिकेशन एवं इसमें पुस्तकालय कीं भूमिका पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया साथ ही पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुस्तकालयविदों को सम्मानित किया गया इसमे लाइफ टाइम एचीवमेंट एवार्ड डॉ सोनल सिंह विभागाध्यक्ष पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन को यूनिवर्सिटी लाइब्रेरिएन आफ द ईयर डॉ नीरज सिंह लाइब्रेरिएन पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ को एलआईएस टीचर आफ द ईयर डॉ सूर्य प्रकाश शुक्ला महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय चित्रकूट एवं डॉ महेंद्र कुमार डॉ हरी सिंह गौर केंद्रीय विश्वविद्यालय सागर को कालेज लाइब्रेरिएन आफ द ईयर डॉ अमित ताम्रकार सांची बोद्ध विश्वविद्यालय सांची को विशिष्ट पुस्तकालय के लिये डॉ महेंद्र विश्वकर्मा पुस्तकालय एवं सूचना अधिकारी उपभोक्ता मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली को जन पुस्तकालय के लिये विवेक सोनी ग्वालियर को स्कूल लाइब्रेरी के लिये श्री विजय गोरे आर्मी पब्लिक स्कूल महू को वुमेन लाइब्रेरिएन आफ द ईयर डॉ विजी नायर शाहनगर को प्रदान किया गया इस अवसर पर विज्ञान एवं प्राद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा सम्मानित लाइब्रेरिएन को बधाई देते हुये कहा अब आपकी जिम्मेदारी और बढ गई है
आप पुस्तकालय के क्षेत्र में श्रेष्ठ सेवाएं दे एवं आज का युग विज्ञान का युग है ओपन कम्युनिकेशन के माध्यम से इसे युवाओं को जोडे संगोष्ठी के अध्यक्ष प्रो के जी सुरेश कुलपति माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल ने वन नेशन वन सबस्क्रिपशन की अवधारणा सभी शैक्षणिक संस्थानों में लागूं करने पर जोर दिया साथ ही रीड एवं पब्लिश संसकृति विकसित कर शोध में नवाचार अपनाने की बात कही विशेष अतिथि डॉ पुषपेंदृ पाल सिंह प्रधान संपादक मध्यप्रदेश माध्यम ने नई विज्ञान नीति के अनुरूप ओपन एकसेस लागूं करने की बात की मध्य प्रदेश विज्ञान एवं प्राद्योगिकी परिषद के महानिदेशक डॉ अनिल कोठारी ने भोपाल लाइब्रेरी नेटवर्क स्थापित करने की जरुरत बताई आभार प्रदर्शन डॉ प्रभात पांडेय अध्यक्ष मध्य प्रदेश लाइब्रेरी एसोसिएशन ने वयक्त किया इस राष्ट्रीय संगोष्ठी में देश भर से 100 से अधिक लाइब्रेरी प्रोफेशनल्स ने भाग लिया