23 अगस्त 1942 के स्वतंत्रता आंदोलन सेनानी और अमर शहीद वीर मनीराम अहिरवार जी के चरणों में कोटी कोटी नमन
अमर शहीद वीर मनीराम अहिरवार जी ने सामाजिक उत्थान और जनजागृति के लिए अहम योगदान दिया। उन्होंने अंग्रेजी शासन में समाज पर हो रहे अत्याचार, अन्याय के खिलाफ आवाज उठाई तथा बेगारी व गुलामी प्रथा का विरोध कर अपनी जान अंग्रेजी सेना से युद्ध लडते हुए कुर्बान कर दी है।
ऐसे महान विभूति अमर शहीद वीर मनीराम जी अहिरवार की शहादत और इतिहासिक जानकारी अनुसूचित जाति के स्वाभिमान के लिए गुरुप में दी जा रही है।
सभी सम्मानित समाज के भाईयों से निवेदन है कि वह अपना सुझाव और मार्गदर्शन प्रशस्त करने का कष्ट करें।
मूलचन्द मेधोनिया (शहीद सुपौत्र) अमर शहीद वीर मनीराम जी