छतनारा मैं शुक्रवार शाम शुरू हुई 3 दिन की पेंटिंग एग्जीबिशन पेरसा मैं कल कल्चरल मिक्स अब देखने को मिला मधुबनी बिहार की वर्ली महाराष्ट्र की ओर गोंड पेंटिंग एमपी की खासियत है जिन पर यहीं से संबंधित कहानियां हुक्केरी जाती है लेकिन आर्टिस्ट इशिता निम्जे ने मिक्स अप करते हुए अलग-अलग पेंटिंग में अलग-अलग कहानियां हुक्केरी एक्सपेरिमेंट साइंस एग्जीबिशन में देखने को मिली
गोंड पेंटिंग में गेम ऑफ थ्रोन्स
इशिता की एग्जीबिशन की गई पेंटिंग में मधुबनी वर्ली और गोल स्टाइल में शामिल है गोंड पेंटिंग में ट्राइबल अब तक लोगों की लाइफ कल्चर और ही हुक्केरी जाती थी उसमें एक्सपेरिमेंट करते हुए सीता ने गेम आफ थ्रोन्स और भोपाल के आर्ट व कल्चर को मिक्स कर पेंटिंग बनाई