इसके लिए संस्था ने रक्षिता वाहिनी का गठन किया है रक्षिता वेलफेयर सोसाइटी की चेयरपर्सन डॉ श्रीमती बृजेश त्रिपाठी ने जानकारी दी।
श्रीमती रेखा वर्मा ने बताया कि मध्यप्रदेश में यह पहली बार होगा जब महिलाओं द्वारा संचालित एक ऐसी सिक्योरिटी एजेंसी अस्तित्व मैं आई है जिसमें केवल महिलाओं की भी सेवाएं ली जाएंगी इसके लिए चुन्नी गई महिलाओं को आत्मरक्षा सहित दूसरों की रक्षा करने की ट्रेनिंग भी दी जाएगी वाहिनी ने महिला गाड्र्स भी शामिल की गई है संस्था अब तक करीब 20 महिला गॉड्स की नियुक्ति सबुरी सिक्योरिटी संस्था द्वारा किया जा चुका है जिसके संस्थापक मेजर शैलेंद्र राणा ने बताया कि आने वाले समय में इनकी संख्या और बढ़ाई जाएगी
रक्षिता वाहिनी के गठन का उद्देश्य समाज में नारी शक्ति को प्रोत्साहन देने सहित उन्हें आजीविका का नया क्षेत्र उपलब्ध कराना भी उन्होंने बताया कि रक्षिता वेलफेयर सोसाइटी महिलाओं तथा बच्चों के बी ए ह की दिशा विगत 20 साल से लगातार काम कर रही है संसद द्वारा महिलाओं के लिए पूरे प्रदेश में निशुल्क आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर लगाए जाते हैं साथ ही संस्था महावारी स्वच्छता महिलाओं तथा बच्चों की काउंसलिंग करियर मार्गदर्शन एवं बच्चों के यौन शोषण के विरुद्ध एवं पोक्सो के लिए जागरूकता की दिशा में अभी लगातार काम कर रही है रक्षिता वेलफेयर सोसाइटी ने विदिशा जिले की सिरोज तहसील में कुपोषण के विरुद्ध सफलतापूर्वक काम जारी रखा है अब इस गतिविधि का विस्तार अशोकनगर जिले में भी किया जा रहा है इनमें से किसी भी कार्य के लिए संस्था ने किसी भी तरह का सरकारी अनुदान नहीं लिया है