भोपाल इंदौर में पुलिस सिस्टम लागू होने के बाद अब मध्य प्रदेश के प्रस्तावित काॅडर रिव्यू प्रस्ताव मैं एक बार फिर बदलाव किया जाएगा प्रदेश में आई जी के दो डीआईजी के दो और चौदह पुलिस अधीक्षक के पद बनाकर प्रस्ताव भेजा गया बदले में दूसरे पदों में कमिंग की जाएगी पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू होने के बाद अब गृह विभाग ने नए काॅडर रिव्यू प्रस्ताव भेजने की तैयारी शुरू कर दी है मध्य प्रदेश में इस समय आईपीएस का काॅडर मैं 166 अफसर है
पी एच क्यू के प्रस्ताव पर गृह विभाग ने पहले इसे बढ़ाकर 194 करने का प्रस्ताव भेजा था लेकिन केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इतने पदों के लिए मंजूरी नहीं दी इसके बाद पदों में कमी कर के कुल 1 से 9 पदों का प्रस्ताव भेजा गया था दो महा पहले गृह विभाग द्वारा भेजा गया आईपीएस काॅडर रिव्यू प्रस्ताव अभी केंद्रीय गृह मंत्रालय के पास लंबित है इसे अभी तक मंजूरी नहीं मिल पाई है इस बीच मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश पर मध्यप्रदेश के भोपाल और इंदौर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू कर दिया गया है पुलिस कमिश्नर सिस्टम के हिसाब से अब मध्य प्रदेश में उच्च स्तर के अतिरिक्त पदों की आवश्यकता है लिहाजा ग्रह विभाग एक बार फिर काॅडर रिव्यु में बदलाव की एक्सरसाइज में जुट गया है।