मध्य प्रदेश परिमण्डल भारत के बीच-बीच स्थित है जिसमें 22 सोमवार तथा 8,278 डाकघर विगत समय में मध्य प्रदेश डाक परिमंडल द्वारा विविध व्यवस्थाएं विकास योजनाओं उपलब्धियों हासिल की योजनाएं सामाजिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है इन उपलब्धियों तथा परिमंडल के विकास यात्रा जनता तक पहुंचाने हेतु पत्रकार वार्ता आयोजित की गई है परिमंडल में कर्मचारियों द्वारा श्रेष्ठ प्रदर्शन किए जाने पर दिनांक 9.12.2021 को संपूर्ण मध्य प्रदेश से चयनित 22 अधिकारी/ कर्मचारि को श्रेष्ठतम प्रदर्शन हेतु सम्मानित किया गया
1. वर्तमान में मध्य प्रदेश के विभिन्न डाकघरों में कुल 2.30 करोड़ डाकघर बचत योजना के अंतर्गत खाते उपलब्ध है एवं डाकघर की आकर्षक ब्याज दरो तथा अन्य सुविधाओं जैसे अन्तर बचत खाता की सुविधाओं का लाभ उठाया जा रहा है
2. मध्य प्रदेश परिमंडल द्वारा अप्रैल 2021 से माह नवंबर 2021 तक सुकन्या समृद्धि अभिनय के तहत कुल 5.43 लाख सुकन्या के खाते खुलवाए गए एवं उक्त योजना के लगभग कुल 20 लाख का रिमाइंडर अंतर्गत स्थित है
3. उपरोक्त बचत योजनानों एवं बीमा योजनानों के संबंध में द्वारा जन जागरूकता लाने तक हर वर्ग एवं क्षेत्र से संबंधित जन-सामान्य को उक्त योजनाओं से लाभांभित करने हेतु इस वर्ष मध्य प्रदेश डाक परिमंडल द्वारा विविध अभियानों का आयोजन किया गया इसके अंतर्गत सर्वप्रथम माननीय प्रधानमंत्री महोदय की बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत बालिकाओं के भविष्य को सुरक्षित करने हेतु प्रारंभ की गई सुकन्या समृद्धि योजना का घर-घर तक प्रचार प्रसार करने साथ ही समस्त बालिकाओं को उक्त योजना से लाभांभित करने के लिए संबंध में दिनांक 12 जुलाई 2021 से सुकन्या अभियान प्रारंभ किया गया जो कि 30 सितंबर 2021 तक अनवरत चालू रहा एवं यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि उक्त अभियान का जन सम्मान द्वारा भी सकारात्मक प्रतिसाद प्राप्त हुआ एवं मध्य प्रदेश राज्य के अंतर्गत संपूर्ण भारत वर्ष के अंतर्गत रिकॉर्ड 4,03,321 खातों के मध्यम से योग्य बालिकाओं को लाभान्वित किया गया तथा इस योजना में मध्यप्रदेश परिमंडल भारत वर्ष में अव्वल रहा।
- डाकघर बचत योजनाओं के साथ-साथ डाक विभाग द्वारा जन सामान्य को उनके जीवन की सुरक्षा एवं किसी अप्राकृतिक असंभाव्य अथवा संभाव्य कारणों से संबंधित के परिवार के भविष्य को सुरक्षित करने की संबंध मैं बिना योजना की भी सुविधा प्रदान की जा रही है