जिले की गोहद उप जिले में अवैध शराब बेचने के आरोप में बंद एक विचाराधीन केदी की बुधवार की शाम अचानक तबीयत बिगड़ी।उसे गोहद अस्पताल भेजा गया जहां से उसे ग्वालियर रेफर कर दिया गया ग्वालियर में रात 9:30 बजे उसकी मौत हो गई मृतक के परिजन ने उमरी पुलिस पर युवक के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है इस मामले में भिंड एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान का कहना है कि पूरे मामले की न्यायिक जांच कराई जा रही है साथ ही ऊमरी थाना के एक एसआई और दो सिपाही को लाइन अटैच कर दिया है ऊमरी पुलिस ने मंगलवार की दोपहर करीब 12:00 बजे बृजेंद्र सिंह (38) पुत्र बहादुर जाटव निवासी आका को अवैध शराब बेचने के आरोप में पकड़ा था पुलिस के अनुसार उसके कब्जे से 7 प्रीति राजस्थानी रॉयल व्हिस्की मिली थी।