1 दिन पहले हेलीकॉप्टर क्रैश में अपने बुआ फूफा को होने वाली 21 साल की बांधवी सिंह ने नेशनल राइफल शूटिंग चैंपियनशिप में गुरुवार को सभी 8 गोल्ड मेडल जीत लिए हैं उन्होंने चार मेडल टीम और 4 मेडल इंडिविजुअल्स इवेंट में जीते हैं बांधवी ना केवल सीनियर वर्ग में नेशनल चैंपियन बनी बल्कि उन्होंने जूनियर नेशनल रिकॉर्ड भी बनाया
सेरेमनी के बाद रोने वाली
मैच से पहले इनकी कुछ सुमा शिरूर ने उनसे कहा था आपको हिम्मत से खेलना है मेडल जीतने के बाद बांधवी रोने लगी मेडल जीतने के बाद कोच ने कहा आप अंदर से बहुत स्ट्रांग हो बधाई.. मुझे आप पर गर्व है