महुआ से देसी शराब तैयार करने के काम से जोड़ा जाएगा….?

ग्रामीण अंचलों, जंगलों के करीब रहने वाले आदिवासियों की आमदनी बड़े इसलिए उन्हें बहुए से देसी शराब तैयार करने के काम से जोड़ा गया इसके लिए हेरिटेज शराब नीति बनेगी इससे अवैध शराब की बिक्री को रोका जा सकेगा और आदिवासी परिवारों की आमदनी भी बढ़ेगी इन परिवार द्वारा तैयार शराब को टैक्स फ्री करने पर भी मंथन किया जाएगा इसे अन्य राज्यों में भेजने के लिए वाटलिंग और बिक्रय की मिट्टी भी बनेगी।

बदलेगी आपकारी नीति…

राज्य सरकार प्रदेश की आबकारी नितिन में आमूल चुल परिवर्तन करने जा रही है प्रदेश के आदिवासी अंचलों के रहवासियों की आमदनी बड़े इसके लिए उन्हें इस व्यवस्था से जोड़ने का प्रावधान नई नीति में किया जाएगा वहीं आपकारी दुकानों के ठेके आसानी से हो सके इसके लिए मौजूदा व्यवस्था में भी और बदलाव किया जाएगा आपकारी नीति में बदलाव के लिए मंथन कर अनुशंसाएं करने पांच मंत्रियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है सामान्य प्रशासन विभाग ने वित्तीय वर्ष 2022 23 के लिए आबकारी नीति के संबंध में अनुशंसाए प्रस्तुत करने 15 सदस्य मंत्रीपरिषद समिति का गठन किया है इस समिति में ग्रह जैन संसदीयकार्य विधि एवं विधाई तथा जल संसाधन मंत्री नरोत्तम मिश्रा, वन मंत्री कुंवर विजय शाह, वाणिज्य कर, वित्त, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी मंत्री जगदीश देवड़ा, नागरिया विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉक्टर प्रभु राम चौधरी को शामिल किया गया है प्रमुख सचिव वाणिज्य कर इस समिति के सचिव होंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *