भारत के अपने सीडीएस जनरल बिपिन रावत का बुधवार को तमिलनाडु कुन्नूर मैं विमान हादसे में निधन हो गया रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोकसभा में हादसे की जानकारी देते हुए सीडीएस और हादसे में मारे गए सभी लोगों को श्रद्धांजलि दी इसके बाद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी हादसे में जान गंवाने वाले सभी लोगों को श्रद्धांजलि दी राजनाथ सिंह ने लोकसभा में बताया आज भारी मन से सदन को दुखद खबर से अवगत करना चाहता हूं 8 दिसंबर को वायु सेना का विमान जिसमें सीडीएस बिपिन रावत मौजूद थे वह क्रैश हो गया जनरल रावत को वैलिंग्टन मैं डिफेंस सर्विस स्टॉप कॉलेज जाना था एयर फोर्स के एम आई 17 हेलीकॉप्टर ने सुलूर एयरबेस से 11.48 पर उड़ान भरी इसे वेलिंग्टन मे 12:15 भेजें संपर्क खो दिया इसके बाद कुछ स्थानीय लोगों ने जंगल में आग देखी वह दौड़कर हेलीकॉप्टर के पास पहुंचे इसके बाद रेस्क्यू टीम सभी को क्रैश साइट से वेलिंग्टन सैन्य अस्पताल लेकर आई अभी तक हेलीकॉप्टर में सवार 14 लोगों में से 13 की मौत हो गई ।
सैन्य हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए लोगों के शवों आज शाम तक दिल्ली आए जाएंगे गुरुवार सुबह जनरल रावत समेत सभी की पार्थिव दे को नीलगिरी जिले के सैन्य अस्पताल बैरिंगटन से मद्रास रेजीमेंटल सेंटर लाया गया है
हादसे के पास वाले क्षेत्र में रहने वाली चित्र स्वामी ने आंखों देखी बताते हुए कहा कि हमने देखा कि हेलीकॉप्टर नीचे आया और एक बड़े पेड़ से टकराया और तेज धमाका हुआ हेलीकॉप्टर से आंख की लपटें निकलने लगी मैंने अपने पड़ोसी को बुलाया और घटनास्थल की तरफ गए वहां हमने देखा कि हेलीकॉप्टर से एक शख्स आग की लपटों के साथ बाहर की तरफ भागने की कोशिश कर रहा था लेकिन वह जमीन पर गिर पड़ा हेलीकॉप्टर से 34 और लोग बाहर निकले वह सभी आग में बुरी तरह झुलसे हुए थे वही 68 साल के कृष्णा स्वामी हादसे की जगह के करीब रहते हैं मैं घर के लिए लकड़ी लेने बाहर निकला था तभी हमें जोर की आवाज सुनाई दी उन्होंने कहा धमाका इतना तगड़ा था कि बिजली के खंभे तक हिल गए पेड़ उखड़ गए।