मध्य प्रदेश भाजपा के पूर्व प्रदेश संगठन महामंत्री व त्रिपुरा के पूर्ण राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी ने एक बार फिर……

आरक्षण की व्यवस्था पर सवाल उठाया है उन्होंने ट्वीट के जरिए कहा है कि आरक्षण को लेकर बार-बार सरकार ने और न्यायालयों बेबी खींचतान चलती रही है अब समय आ गया है जब वोट राजनीति से ऊपर उठकर सामाजिक अवस्था को ध्यान में लेकर इस पर सर्व सम्मत विचार करना चाहिए इसके पहले भी सोलंकी दो माह पहले आरक्षण की समीक्षा की बात कर चुके हैं सोलंकी का यह ट्वीट ऐसे समय मैं आया ही केंद्र और राज्य सरकारें आरक्षण घटाने के बजाएं बढ़ाने पर आमादा है।

पूर्व मंत्री दिग्विजय सिंह पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने जवाबी हमला किया है ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा है कि एक गद्दार जब गद्दारी की बात कदम कदम पर गद्दारी विश्वासघात व अंग्रेजों की चापलूसी में रंगापुरा हो उन्हें सिंधिया जैसे देश भक्त व जन सेवा परिवार पर उंगली उठाने का कतई हक नहीं है रघु मैंने कहा है की खुद दिग्विजय सिंह अपने पूरे राजनीति जीवन में अपनी ही पार्टी के वृष्टि नेताओं के खिलाफ साजिशों का पाना पाना बुनते रहे जबकि अतीत में दिग्विजय के पिता व उनके भी पूर्वज राजा अंग्रेजों से हाथ मिलाकर सिंधिया परिवार को नुकसान पहुंचा कर अपना राघोगढ़ का राजपाट बचाते रहे इतिहास झूठ नहीं बोलता राघोगढ़ के राजा शुरू से अंग्रेज भक्त रहे 117 75 से 1782 तक रागों गढ़ के राजा बलभद्र सिंघम मराठो से विश्वासघात करने पर बिंदिया सिंधिया ने शासको ग्वालियर किले के केस कर लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *