विज्ञान को जन जन तक पहुंचाने के लिए व्हीलर साइंस कैंपेन 8 दिसंबर को भोपाल में लांच होगी देश के जाने माने प्रायोगिक विज्ञानी और विज्ञान पुस्तकों के लेखक प्रो.सी. बर्मा आंचलिक विज्ञान केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में कैंपेन को लांच करेंगे भोपाल की सर्च एंड रिसर्च डेवलपमेंट सोसाइटी ने इस कैंपेन का तैयार किया है सोसाइटी पिछले 12 बरसों से लेकर प्रदेश के अनेक वैज्ञानिकों का स्कूली विद्यार्थियों के साथ संवाद कराने से लेकर गांव में विज्ञान के प्रयोगों को सरल भाषा में समझाने का काम सोसायटी कर रही है केमिस्ट्री विषय के साथ विज्ञान प्रचारक के रूप में काम करने सोसायटी की अध्यक्ष डॉ मोनिका जैन के मुताबिक वी लब साइंस अभियान लोगों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण पैदा करने की यह अनूठी पहले उन्होंने कहा कि हम अक्सर कहते हैं कि विज्ञान हमारे आसपास है लेकिन लोगों के व्यवहार में आप भी वैज्ञानिक दृष्टिकोण की कमी दिखाई देती है कोविट-19 की दूसरी और तीसरी लहर ने साबित कर दिया है कि बिना विज्ञान के हमारा जीवन ना केवल अधूरा है बल्कि असंभव सा है। जिस तरह से पर्यावरण के साथ खिलवाड़ हुआ है उसके दुष्परिणाम के रूप में कॉमेडी-19 जैसी महामारी अंतिम होगी यह कहना मुश्किल है इसलिए अब जरूरत है कि हमारा पूरा समाज वैज्ञानिक सोच के साथ आगे बढ़े और वैसा ही व्यवहार करें तभी हम भविष्य की चुनौतियों से निपटने मैं सक्षम होंगे उन्होंने कहा कि यह अभियान आज वक्त की जरूरत है आज हमारे देश में सबसे ज्यादा संख्या युवाओं की यह है जब उनका दृष्टिकोण वैज्ञानिक होगा तो निश्चित तौर से भारत के विकास की गति कई गुना बढ़ जाएगी वैज्ञानिक व्यवहार के कारण जो समस्याएं हैं वह काफी हद तक खत्म होगी संसाधन बचेंगे और देश की प्रगति में उनका उपयोग हो सकेगा
आमजन से जुड़ेंगे कैंपेन
स्वच्छता पर बात करना मास्क लगाने और वैक्सीनेशन के लिए जागरूक करना यथासंभव प्लास्टिक का उपयोग बंद करना पानी बचाना वृक्षारोपण ऊर्जा की बचत जैसी छोटी-छोटी पहल करके आमजन इस अभियान से जुड़ सकेंगे सोसाइटी की वेबसाइट पर अपने कार्यों की जानकारी दी जा सकती है सोसाइटी के वॉलिंटियर्स ऐसे लोगों से संपर्क करेंगे