कटरीना और विक्की की शादी के वेन्यू सिक्स सेंसेस फोर्ट की सिक्योरिटी का पूरा चार्ज अब शेरा की कंपनी के हाथ में है। वेन्यू में कई बॉलीवुड सेलेब्स और VIP गेस्ट्स के शामिल होने की खबरें हैं। इसलिए शेरा की कंपनी के अलावा बरवाड़ा पुलिस से भी मदद ली गई है।
शादी में विदेश से आईं सब्जियां
कटरीना और विक्की की शादी के लिए देश के कई राज्यों और विदेश से सब्जियां मंगवाई गई हैं। यहां तक कि थाईलैंड से भी कई तरह की सब्जियां मंगवाई गई हैं। वहीं, कर्नाटक से लाल केले और मशरूम मंगवाए गए हैं। इसके अलावा पालक और गोभी समेत कई अन्य सब्जियां भी कर्नाटक से ही मंगवाई गई हैं। इतना ही नहीं, होटल में कपल के साथ-साथ उनके गेस्ट्स के लिए भी खास व्यवस्था की गई है। शादी में आए VIP गेस्ट्स के लिए 4 दर्जन क्रॉकरी मुंबई से मंगवाई गई हैं।